---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 26, 2024

मध्यप्रदेश के पहले पंचायत भवन को संरक्षित करने की पहल शुरू की गई



शिवपुरी-
शहर के ठकुरपुरा में एक 'पंचायत भवनÓ स्थित है जो कि मध्य प्रदेश का पहला पंचायत भवन था जो कि सिंधिया राजवंश के समय ठकुरपुरा के लोगों द्वारा ही बनाया गया था जिसमे पंचों की बैठकें होती थी और जनसमस्या-विवादों का निराकरण किया जाता था। वर्तमान में पिछले 25-30 सालों से देख-रेख के अभाव में पंचायत भवन के हालत जीर्णशीर्ण हो गई है जिसमे कि भवन की दीवारों में दरारें, छ्त पर पेड़ उग आये हैं, बाउंड्री टूट गई है एवं बहुत सारी गंदगी इकठ्ठी हो गई है।

विगत कुछ दिन से भोपाल से 'आगौर स्टूडियोÓ की टीम जो कि पारंपरिक एवं प्राकृतिक वास्तुकला के ऊपर काम करते हैं उन्होंने शिवपुरी आकर इस भवन की बनावट का पूरा अध्ययन करके इसके मरम्मत के लिए कुछ सुझाव भी भेजे हैं एवं कलेक्टर को भी इसके बारे में मिलकर अवगत कराया गया। ठकुरपुरा में समुदाय के साथ बैठक की गई जिसमे वहाँ के स्थानीय निवासी, पार्षद अमरदीप शर्मा, वीरेन्द्र नागर, हैप्पी डेज स्कूल के टीचर एवं बच्चे, आगौर स्टूडियो की टीम, शिवपुरी यूथ फोरम ने मिलकर इस भवन को बच्चों एवं महिलाओं के लिए एक कम्युनिटी सेंटर बनाने की चर्चा की गई जिससे यह भवन जीवंत हो सके और इसको सब मिलकर उपयोग और संरक्षित करें। इस संबंध में आवेदन और प्रपोजल कलेक्टर शिवपुरी को दिया गया है जिस पर कलेक्टर द्वारा सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी और नोडल अधिकारी, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद को पत्र लिखा है एवं शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment