शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी की मासिक बैठक करौंदी कॉलोनी में राजेंद्र व्यास के निवास पर आयोजित की गई जिसमें सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री पंडित कुंज बिहारी पाराशर एवं ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सदियों से कायम परंपरा को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है अपवाह के बल पर उन्मादी होना सभ्य समाज को कतई शोभा नहीं देता, इसलिए मानवता को सर्वोपरी स्थान देते हुए गलत लोगों का साथ कभी न दे, तभी सामाजिक एकता कायम रहेगी हमारी पुरातन भारतीय संस्कृति और वेदों में कभी भी किसी के साथ किसी भी तरह की भेदभाव का वर्णन नहीं है हमारे वेदों में तो केवल कर्म के आधार पर वर्ण व्यवस्था बताई गई है।
पंडित महावीर प्रसाद मुद्गल एवं पवन अवस्थी ने बताया कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्वालियर में 14 अप्रैल को होने जा रहा है जो हमारे समाज की एकता एवं उन्नति भी है सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज को काफी मजबूती भी मिलती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज बंधु उमाकांत शर्मा सुरेश शर्मा, राजेश शर्मा, हेमंत शर्मा, प्रेम नारायण शर्मा, गणेश कुमार शर्मा, सूरज अवस्थी, योगेंद्र शर्मा, पंडित हरण चरण शास्त्री, बृजेश समाधिया, सुरेश कुमार दुबे, चौधरी पंकज शर्मा, पंडित सुरेंद्र पाठक, कैलाश नारायण भार्गव, डॉक्टर सी पी उपाध्याय, नलिन अवस्थी, राजाराम चतुर्वेदी, विष्णु शर्मा, बालकृष्ण मामा, कैप्टन चंद्रप्रकाश शर्मा, सतीश सडैया, ओम प्रकाश समाधिया, राजेंद्र दुबे, सुरेश पांडे, जीएनपी अवस्थी आदि उपस्थित थे। अंत में पंडित महावीर मुद्गल ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment