Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 14, 2024

सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र पर मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व


शिवपुरी-
सेवा भारती शिवपुरी के द्वारा संस्था के बाल संस्कार केन्द्र, बाल्मीक बस्ती, पुरानी शिवपुरी पर बसंत पंचमी का पर्व बालकों के बीच मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सेवा भारती के जिला सचिव महिम उपाध्याय उपस्थित हुए एवं केन्द्र प्रभारी गोविंद बंसल, शिक्षिका कु. रानू बाल्मीक एवं 20 बालक उपस्थित हुए। कार्यक्रम  के प्रारंभ में माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि व्दारा बालकों को माता सरस्वती  एवं बसंत पंचमी पर्व के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि जिला सचिव महिम उपाध्याय ने बालकों से पढ़ाई के विषय में भी जानकारी ली। इस संस्कार केन्द्र पर प्रतिदिन लगभग 15-20 बाल्मीक बस्ती के बालक पढने आते हैं। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र प्रभारी गोविंद बंसल व्दारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका कु. रानू बाल्मीक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बालकों को एक-एक कापी एवं डाट पैन प्रदान  की गई। इसी तरह  मनियर संस्कार केंद्र के प्रभारी उत्तम सिंह कुशवाह एवं लुधावली संस्कार केंद्र के प्रभारी पंकज गर्ग ने बताया कि इसी तरह के बसंत उत्सव कार्यक्रम इन बस्तियों में भी संपन्न हुए हैं।  

No comments:

Post a Comment