---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 20, 2024

थाना सुभाषपुरा द्वारा 20 ग्राम स्मैक कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये की जब्ती के साथ आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थो के आवागमन की रोकथाम हेतु धरपकड़ की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये थे निर्देशो के पालन में उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से संपर्क रखते हुये मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रामदीन शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा उम्र 54 साल निवासी कमालखेडी वार्ड क्रं.11, थाना श्योपुर कोतवाली जिला श्योपुर से 20(बीस) ग्राम स्मैक पाउडर अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 4,00,000/-(चार लाख रुपये)एवं एक लाल काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल कीमती 50,000/- (पचास हजार रुपये) कुल कीमती 4,50,000(चार लाख पचास हजार रुपये) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया थाना हाजा पर अपराध कायम किया गया। उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि आर के सगर,प्रआर. महेश दत्त शर्मा, प्रआर. अभय सिंह, प्रआर. अनिल कुमार, आर. दामोदर भार्गव, आर. पवन कुमार, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर. रविन्द्र शर्मा, आर. अर्जुन जाट, आर. प्रशांत गुर्जर, आर. संजय जाट की अहम भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment