Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 21, 2024

नवागत कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने पदभार संभालते ही वारंटियों के खिलाफ की कार्यवाही


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में थाना कोतवाली का पदभार संभालते ही नवागत थाना प्रभारी रोहित दुबे के द्वारा सर्वप्रथम लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत स्थाई वारंटीयों के खिलाफ कार्यवाही की गई है जिसमें इस विशेष अभियान के तहत टीआई श्री दुबे के द्वारा एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया।

बताना होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम के द्वारा माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 290/2017 के स्थाई वारंटी शिशुपाल परमार पुत्र उदय सिंह परमार उम्र 45 साल नि0 शिव कालोनी शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि.आदित्य राजावत, आर.बृजेन्द्र रावत, आर.ओमकार मिश्रा, सैनिक रामभरत सिंह की विशेष भूमिका रही।

हत्या के प्रयास के दो आरोपियो को कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
बीती 02 जुलाई 23 को फरियादी सुनील पुत्र स्व. गरीबाराम मौर्य उम्र 23 साल नि.शक्तिपुरम खुडा शिवपुरी व्दारा अज्ञात व्यक्तियो द्वारा अपने भाई सोनू मौर्य के साथ मारपीट करने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी जिस पर अज्ञात आरोपीगणो के विरुध्द अप0क्र0 464/23 धारा 324,323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना बाद घायल सोनू मौर्य कौमा में चला गया दौराने विवेचना पीडित के कौमा से वापस आने उपरान्त कथन लेख किये कथनो एवं मेडीकल के आधार पर प्रकरण में धारा 307 भादवि एवं 3 (2) (1), 3(2) (ङ्क्र) एससीएसटी एक्ट इजाफा की गयी।

फरियादी व्दारा दो आरोपीगण इमरान खान एवं इकरार खांन नामजद बताने से प्रकरण में नामजद आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व्दारा आरोपीगण को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा एक टीम गठित कर आरोपीगण की पतारसी की जिस पर से गुरूवार को जरिए मुखबिर की सूचना पर से आरोपीगण को पोलोग्राउण्ड जिम के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रोड को जप्त कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

इस कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. संजय चतुर्वेदी, थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि.शाकिर अली, प्र.आर.छविराज मिश्रा, प्र.आर. शांतिनाथ मिश्रा, प्र.आर.राजेन्द्र शर्मा, प्र.आर.योगेन्दर सेंगर, प्र.आर. रघुवीर पाल, आर.पदम सिंह. आर. शिवांशु यादव की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment