---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 21, 2024

पाल बघेल समाज का प्रथम नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 अप्रैल को


शिवपुरी-
दहेज रूपी दानव से मुक्ति पाने के लिए पाल बघेल समाज शिवपुरी द्वारा पहली बार प्रथम नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्ममेलन का आयोजन 26 अप्रैल को मंशापूर्ण मंदिर शिवपुरी कत्?थामिल के सामने पर किया जा रहा है। सम्मेलन में वर वधुओं का नि:शुल्क विवाह कराया जाएगा, जोडों से पंजीयन के रूप में कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति ठकुरपुरा के सदस्यों  ने बताया कि दहेज प्रथा को रोकने के लिए सम्मेलन के आयोजन शुरू किए गए हैं, इस बार सम्मेलन समिति द्वारा नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेुलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें गरीब 11 जोडों का विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ 26 अप्रैल को संपन्नक कराया जाएगा। जोडों को समाज के सहयोग से उपहार स्वरूप टीव्ही, कूलर, पलंग, अलमारी, ड्रेसिंग टेबिल, कुर्सी, गददा, वर वधु के कपडे, बर्तन एवं ज्वैलरी भी दी जाएगी। सम्मेलन समिति ने शिवपुरी में निवासरत पाल बघेल समाज बंधुओं से इस कन्याकदान रूपी महायज्ञ में बढ चढकर भागीदारी करने की अपील की है। समि?ति सदस्यों  ने बताया कि सम्मेलन में विवाह हेतु आने वाले जोडों में वधु की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं वर की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए नहीं तो पंजीयन नहीं किया जाएगा, पंजीयन हेतु मार्कशीट, जन्म  प्रमाण पत्र मान्य होगा। नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 8358950824, 9993669380, 8349695050, 9993920560 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment