---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 21, 2024

दैनिक जीवन की लगभग सभी वस्तुएं वनों से ही आती हैं : पर्यावरण सखी नर्मदा शाक्य


अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के महत्व, पर बच्चो को जागरूक किया

शिवपुरी।हर साल 21 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य वनों और इनके महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन को अधिक उपयोगी बनाने के लिए शक्ति शाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा आगनवाड़ी के बच्चो एवम उनकी माताओं को बनो के महत्व को जागरूक करने की दृष्टि से आज आगनवाड़ी  मझेरा आदिवासी बस्ती में वन टू वन संवाद आयोजित किया। जिसमे मुख्य रूप से शक्ति शाली महिला संगठन की पर्यावरण सखी नर्मदा शाक्य ने कहा की सबसे पहला विश्व वन दिवस 21 मार्च 2013 को मनाया गया था। इसकी घोषणा संक्युत राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी। तबसे लेकर अब तक यह हर साल 21 मार्च को मनाया जाता है।  उन्होंने कहा की अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का महत्व 

वनों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। हमारे दैनिक जीवन की लगभग सभी वस्तुएं वनों से ही आती हैं। इस दिवस का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व रखता है क्योंकि वनों का अस्तित्व मानव के अस्तित्व से भी जुड़ा हुआ है। वन हमारे जीवन के विभिन आयामों पर प्रभाव डालते हैं। यह दिवस हमें इस असलियत से दोबरा रूबरू कराता है कि हमें वनों को उनके योगदान के लिए सम्मान देना चाहिए न कि उन्हें उनके संसाधनों के लिए शोषित करना चाहिए। सभी राष्ट्र इस दिन सामने आते हैं और वनों पर बुरा प्रभाव डालने वाली मानवीय आदतों, अभ्यासों, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, वनों का काटना आदि के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। आगनवाड़ी साहियका ललिता आदिवासी ने कहा की  अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का इतिहास ज्यादा पुराना नही है

इस दिवस की नींव 28 नवंबर 2012 को रखी गयी थी, जो संयुक्त राष्ट्र के संकल्प द्वारा स्थापित हुई। खाद्य और कृषि संगठन सम्मलेन के 16वें सत्र में सदस्य राष्ट्रों ने हर साल 21 मार्च को “अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस” के रूप में स्थापित करने का फैसला किया।  यह जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के अवसर पर संक्युक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन की वार्षिक बैठकों के साथ संयोजन के रूप में आयोजित किए गए थे।2011 के वनों के अंतराष्ट्रीय वर्ष के बाद, संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा प्रस्ताव रखा गया। इसके अंतर्गत ‘अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस’ की स्थापना की गई, जिसके बाद 21 मार्च 2013 को पहला पहली बार मनाया गया।  सीमा गुर्जर ने कहा की हर साल अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस एक निर्धारित थीम के तहत मनाया जाता है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2024 की थीम है फॉरेस्ट एंड इनोवेशन।

आज आधा सेकड़ा महिलाओ एवम बच्चो को चार्ट पेपर के माध्यम से वन दिवस का महत्त्व समझाया गया।

No comments: