---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 10, 2025

सेवा सप्ताह के रूप में भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने किया पौधरोपण




सेवा कार्यों के साथ मनाया जा रहा है संस्था का स्थापना दिवस, आज की जाएगी गौशाला में सेवा

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् के द्वारा संस्था का स्थापना दिवस विभिन्न प्रकार की सेवा गतिविधियों के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय एबी रोड़ फोरलेन स्थित महाकाल टे्रडर्स, परिसर में किया गया जहां आधा सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण हुआ, इसी क्रम में सेवा सप्ताह के तहत आज 11 जुलाई शुक्रवार को गौशाला पहुंचकर गौसेवा की जाएगी।

सेवा सप्ताह के तहत आयोजित सेवा गतिविधि के बारे में जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी अध्यक्ष एड.शैलेन्द्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि सेवा सप्ताह के तहत पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन संस्था उपाध्यक्ष मुकेश जैन के स्वजन और परिषद् के संयुक्त प्रयासों से हुआ जिसमें 60 पौधें का रोपण किया गया और इन सभी रोपे गए पौधों की संरक्षा और सुरक्षा का संकल्प स्वयं महाकाल टे्रडर्स, एबी रोड़ के संचालक मुकेश जैन के द्वारा लिया गया। इस अनुकरणीय सेवा के लिए परिषद् की ओर से आभार व्यक्त किया गया ताकि इस तरह के आयोजनों से पर्यावरण संरक्षण और समाज में सकारात्मक परिवर्तन को बढ़ावा मिले और अन्य लोग भी पौधरोपण करने में अपना योगदान प्रदाय करें। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रांतीय जल एवं पर्यावरण संयोजक तरुण अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष शैलेंद्र समाधिया, सचिव पुनीत जैन, सेवा प्रकल्प प्रमुख राजेश सिंघल, पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख अशोक गोयल,संजीव जैन, मुकेश जैन,अरुण वर्मा, मनीष गोयल,अंकित अग्रवाल,राजीव शर्मा,दिनेश जैन आदि मौजूद रहे।

No comments: