---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 10, 2025

पत्रकार से अभद्रता और धमकी को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन



मामला सिमरिया पंचायत सचिव व सरपंच पुत्र की दबंगाई और मनमानी का, आरटीआई के तहत मांगी थी जानकारी

शिवपुरी- जिले के नरवर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया में आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत जानकारी मांगने पर पत्रकार नरवर क्षेत्र के पत्रकार साथी कमर खान निवासी वार्ड क्रं.11 मोमिनपुरा, नरवर के साथ नरवर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमरिया के सचिव निर्भय रावत, महिला सरपंच के पुत्र शैलेन्द्र रावत के द्वारा की गई अभद्रता और जान से मारने की धमकी, मोबाईल छीनने जैसी घटना को लेकर समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त रहा और इस घटना के विरोध में जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शिवपुरी जिला इकाई के तत्वाधान में एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी संजीव मुले को सौंपा गया। इस घटनाक्रम को लेकर पत्रकार कमर खान को सुरक्षा और आरटीआई के तहत मांगी जाने वाली जानकारी के एवज में अभद्रता करने वाले संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शिवपुरी जिला इकाई के अध्यक्ष रशीद खान के नेतृत्व में संभागीय कार्य.अध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल), कार्य.अध्यक्ष राम यादव, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, देवू समाधिया, फरमान अली, रिंकू तोमर, राहुल शर्मा, बबीता परमार, अरशद अली, संजय ढींगरा, शाकिर अली मामू, विपिन सचदेवा, चांद खान, सुहेल खान, अन्नू श्रीधर, दीपक अरोरा, विकास दंडोतिया, भूपेंद्र यादव, अंकित शाक्य, शैलेंद्र, धर्मेंद्र जाटव, अशफाक आफत, कमर खान, शेखर यादव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, कपिल मिश्रा, माखन सिंह धाकड़, नासिर खान, मणिका शर्मा, मोनिका तोमर, पूनम पुरोहित, शालू गोस्वामी, भानुप्रताप यादव, यशपाल खन्ना, राजाबाबू बाथम,  कृपाल सोलंकी, निषांत प्रजापति, मोहन कुशवाह, दीपक कुशवाह, गजेन्द्र कुशवाह आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकारसाथी शामिल रहे। 

यह था मामला

ज्ञापन में बताया कि नरवर क्षेत्र में पत्रकार कमर खान, इलेक्ट्रिॉनिक न्यूज चैनल से जुड़े हैं और उनके द्वारा ग्राम पंचायत सिमरिया के नाली निर्माण कार्य में संभावित भ्रष्टाचार को उजागर करने हेतु आरटीआई के तहत दिनांक 4 दिसंबर 2024 को जानकारी मांगी थी। कई बार की अपीलों और निर्देशों के बावजूद पंचायत सचिव निर्भय रावत ने जानकारी नहीं दी। अंतत: जब 8 जुलाई 2025 को पत्रकार को जानकारी देने का आश्वासन देकर बुलाया गया, तो रास्ते में ही उन्हें कथित रूप से रोका गया। पत्रकार कमर खान ने बताया कि सचिव निर्भय रावत और महिला सरपंच ऊषा रावत के पुत्र शैलेंद्र रावत ने अन्य साथियों के साथ मिलकर नहर की पुलिया के पास उन्हें घेर लिया, बाइक की चाबी और मोबाइल छीन लिए और पत्रकार साथी कमर खान के साथ जातिगत गालियाँ देते हुए धमकाया गया और जान से मारने की धमकी देकर जबरन एक आवेदन पर हस्ताक्षर कराए गए जिसमें लिखा गया कि उन्होंने सभी जानकारी प्राप्त कर ली है और अब कोई शिकायत नहीं है। इस तरह पत्रकार के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी के मामले को लेकर पत्रकारों ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

No comments: