---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 8, 2025

पिछोर थाना पुलिस द्वारा शासकीय स्कूल जराय में चोरी की घटना का 24 घंटे मे खुलासा


चोरी गया माल किया बरामद व दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी- पुलिस थाना पिछोर क्षेत्रांतर्गत बीती 03/04 की दरमियानी रात शासकीय स्कूल जराय मे चोरी की घटना हुई थी थी और इस चोरी में शासकीय स्कूल मे रखी एक टीव्ही पैनल, एक पंखा व दस कुर्सिया चुराई गई। मामले को लेकर पुलिस थाना पिछोर में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज हुआ और घटना के 24 घंटे के अंदर ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी पिछोर जितेन्द्र मावई के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया माल बरामद किया गया। इस मामले में 05 जुलाई को शासकीय माध्यमिक विघालय जराय के शिक्षक रामप्रकाश शर्मा द्वारा स्कूल में चोरी होने की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 377/25 धारा 341(4),305 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो संदेही हनुमंत लोधी व जयराम लोधी द्वारा जराय शासकीय स्कूल मे चोरी की गई है, जो कि जराय मोड रोड पर किनारे खडे हैं, यदि इन दोनो व्यक्तियो से पूछताछ की जाये तो अवश्य ही चोरी के संबंध मे कोई जानकारी प्राप्त हो सकती है।

मुखबिर की सूचना पर से तुरंत पिछोर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया व बताये स्थान से संदेही हनुमंत पुत्र नंदराम लोधी उम्र 32 साल व जयराम पुत्र वीर सिह लोधी उम्र 30 साल निवासी गण ग्राम जराय को अभिरक्षा मे लिया, जिनसे अपराध के संबंध मे पूछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि हम दोनो ने दिनांक 03/04.07.25 की दरमियानी रात शासकीय स्कूल जराय मे चोरी की थी तथा शासकीय स्कूल मे रखी एक टीव्ही पैनल, एक पंखा व दस कुर्सिया चुराई थी। चोरी हुआ मसरूका दोनो आरोपी की निशादेही पर आरोपियो के कब्जे से जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और आरोपीगणो को जेआर पर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया। 

चोरी के इस प्रकरण में 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि कमल सिह बंजारा, आर जीतेन्द्र गुर्जर, आर देशराज गुर्जर, आर प्रदीप नरवरिया की सराहनीय भूमिका रही।

No comments: