---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 9, 2025

तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मन्दिर पर धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महापर्व


श्रीमद् भागवत कथा विश्राम के साथ ही आज होगा विशाल भंडारा

शिवपुरी। गुरु पूर्णिमा महापर्व की धूम अभी से चारों ओर दिखाई देने लगी है जिले भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर भी श्री गुरु पूर्णिमा महापर्व मनाने की तैयारी धूमधाम से जारी हैं। जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने बताया कि यहां पर 3 जुलाई से जो श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था जिसमें आचार्य निलेश त्रिपाठी अछरोनी वालों के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराया जा रहा था, इसका समापन 9 जुलाई को होगा, तत्पश्चात 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से गुरु चरण पादुका पूजन और साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी कराया जा रहा है। श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान सेवा समिति एवं चरण सेवकों द्वारा सभी धर्म प्रेमी जनों से गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सपरिवार शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

गुरु पूर्णिमा उत्सव ओशो ध्यान केन्द्र में आज

गुरु पूर्णिमा की पावन वेला में, ओशो परिवार द्वारा  प्रतिवर्ष की भांति  समस्त ओशो प्रेमी मित्र, सदगुरु ओशो के प्रति कृतज्ञता एवं आहोभाव व्यक्त करने के लिए ओशो ध्यान केंद्र जायका होटल के पीछे ग्वालियर बायपास शिवपुरी पर गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं ओशो संध्या सत्संग में आज 10 जुलाई, गुरुवार को शाम 5 बजे सामिल होगे। ओशो परिवार के स्वामी प्रेम प्रकाश सिरोलिया, स्वामी गोपाल स्वर संगम, स्वामी अवध नारायण बसंल, स्वामी ब्रजेश अग्रवाल, स्वामी नीरज गर्ग, स्वामी रवीन्द्र गोयल, स्वामी उम्मेद झा इत्यादि ने समस्त ओशो प्रेमियों को आमंत्रित किया है।

आरोग्य धाम पर गुरूपूर्णिमा पर होगा गुरूपूजन
शहर के छत्री रोड़ स्थित आरोग्य धाम में भी गुरूपूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया है। यहां आरोग्य धाम के गुरूजन सुधीर शर्मा के अनुयायियों के द्वारा गुरूपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रात: 8 बजे से ध्यान, भजन एवं संकीर्तन के साथ गुरूपूर्णिमा के अवसर पर गुरूजन सुधीर शर्मा के द्वारा उपस्थितजनों को गुरू की महिमा के बारे में बताया जाएगा तत्पश्चात प्रसाद वितरित होगा।

No comments: