Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 23, 2024

आई.टी.बी.पी. द्वारा ग्राम रातौर में लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर


शिवपुरी-
दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी.द्वारा रोशन लाल ठाकुर, उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी के निर्देशन में ग्राम रातौर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर रोशन लाल ठाकुर, डीआईजी द्वारा समस्त ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ्य विचारों का निवास होता है, जब हम शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं, जिसके लिए हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है।

शिविर के दौरान वाहिनी में पदस्थ डॉ. विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं वाहिनी की चिकित्सा टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा विभिन्न प्रकार की दवाईयॉ वितरित की गई। शिविर के दौरान (पुरूष-65, महिलायें-75 और बच्चे-47) कुल-187 मरीजों का ब्लड प्रेशर, शूगर, स्वास रोग, मानसिक रोग, चमडी रोग, खाज-खुजली, बाल रोग तथा कमर घुटना दर्द सहित अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके लिए जरूरी परामर्श दिया गया। साथ ही आयरन युक्त पोषण, मौसमी बीमारियों तथा साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया गया। 

आयोजित शिविर को लेकर ग्रामवासियों ने उप महानिरीक्षक दूर संचार वाहिनी से आगे भी इस प्रकार के मेडीकल कैम्प आयोजित करने का आग्रह किया गया। रोशन लाल ठाकुर, उप महानिरीक्षक दूर संचार वाहिनी द्वारा ग्रामीणो को आशवस्त किया गया कि आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखतें हुए समय-समय पर इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते रहगें। शिविर में कालूराम मीना (द्वितीय कमान) एवं मनोज कुमार त्यागी सहा/सेनानी एवं सैंकडों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment