---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 20, 2024

नए पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ से मिले भारतीय पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष



शिवपुरी।
नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से भारतीय पूर्व सैनिक संघ ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं को बताया और शिवपुरी आगमन पर हार्दिक स्वागत किया। अनुशासन ही हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। इस जगत में जीवन सदा नहीं रहने वाला है। धन और यौवन भी सदा नहीं रहने वाले हैं। माता-पिता,पुत्र और स्त्री भी सदा नहीं रहने वाले हैं। केवल धर्म और कीर्ति ही सदा-सदा के लिए रहते हैं। यह बात इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने एस पी आफिस में नवागत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का स्वागत करते हुए कही।

अध्यक्ष श्री शर्मा ने एसपी श्री राठौड़ को संगठन के कार्यो के बारे में बताया। हम लोगों के लिए नेशन पहले है। हमारा संगठन आर्मी, एयरफोर्स, नेवी के पूर्व सैनिकों का संगठन है। संगठन वीर नारियों, विधवाओं, बच्चों और पूर्व सैनिकों की समस्याओं का हल प्रशासन और सैनिक कल्याण बोर्ड से मिलकर कराता है। हमें जब भी जरूरत पड़ेगी हम लोग आपके पास आएंगे और अपनी समस्याओं को रखेंगे, आपकी मदद मांगेंगे। इस पर एसपी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन त्रिलोकी नाथ बट्ट, वेटरन रामदास आर्य, वेटरन मनोज दीक्षित, वेटरन ताज भान सिंह परमार, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment