---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 27, 2024

शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाडिय़ों का सतना में हुआ शानदार प्रदर्शन


कई वर्गों में बने विजेता व उपविजेता, जीती ट्रॉफी

शिवपुरी- 21 मार्च से 23 मार्च तक सतना जिले में आयोजित तृतीय स्वर्गीय अनोद जैसवाल स्मृति कैश प्राइज टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाडयि़ों ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बॉयज व गल्र्स ने कई वर्गों में विजेता व उपविजेता रहने का गौरव प्राप्त करके शिवपुरी का नाम रोशन किया। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख इकतीस हजार की कैश व अन्य प्राइज वाली इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सतना, शिवपुरी, भोपाल, रीवा, शहडोल, छतरपुर, सीधी, पन्ना, कटनी, अनूपनगर, सिवनी व सिंगरौली के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कई स्पर्धा में विजेता व उपविजेता रहते हुए कैश प्राइज व शील्ड जीतने में सफलता प्राप्त की। जीतने वाले सभी खिलाडिय़ों को शिवपुरी के सभी खेल प्रेमियों ने बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी है।

यह खिलाड़ी बने विजेता-उपविजेता
सतना में हुई टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में अंचल शिवपुरी के कई खिलाड़ी विजेता और उपविजेता बने जिसमें बालक वर्ग में अण्डर-13  में उपविजेता पर्व गुप्ता, अण्डर -17 डबल्स विजेता राघव शर्मा/शुभाँग शर्मा, गल्र्स वर्ग -13 विजेता साक्षी कश्यप, गल्र्स वर्ग-15 उपविजेता निराली गुप्ता, गल्र्स वर्ग-17 उपविजेता निराली गुप्ता, गल्र्स वर्ग डबल्स-15 विजेता निराली गुप्ता/दिव्यांशी जैन, गल्र्स वर्ग डबल्स-15 उपविजेता साक्षी कश्यप/आयुषी शर्मा, गल्र्स वर्ग डबल्स -17 उपविजेता निराली गुप्ता/दिव्यांशी जैन, बालक वर्ग में संभव जैन, वंदन सांखला व वरुण गुप्ता ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को बहुत प्रभावित किया।

No comments: