---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, April 28, 2024

शटलर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता विदिशा के लिए शिवपुरी के 5 प्रतिभागी हुए चयनित


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा स्प्रिंगफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए शिवपुरी के खिलाड़ी चयनित हुए है जो की विदिशा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे। इसमें एनसी अकादमी के आर्यमन खंडेलवाल, जलज रघुवंशी, विवेक छाबड़ा, अर्णव शर्मा एवं मध्यप्रदेश में मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली शिवपुरी की एकमात्र खिलाड़ी शानवी सिंह जो की मध्य प्रदेश की टॉप 16 में जगह बना चुकी हैं यह सभी प्रतिभागी अंडर 13 एवं अंडर 15 वर्ग में विदिशा में खेलेंगे। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव एवं कोच निखिल चोकसे में बताया कि विदिशा में खेले जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें शिवपुरी के इन खिलाडिय़ों को भी विशेष तकनीक के माध्यम से तैयार किया गया है। इन सभी खिलाडयि़ों को प्रतियोगिता के लिए विवेक रघुवंशी (उपसचिव सामान्य प्रशासन विभाग), डॉ संदीप शर्मा, सचिन खंडेलवाल, नवनीत सिंह, संजय छाबड़ा  आर्यन अवस्थी, भव्यांश श्रीवास्तव, एवं अकादमी के सभी खिलाडिय़ों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

No comments: