Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, April 28, 2024

पाल बघेल समाज ने जोड़ों से बिना पैसे लिए नि:शुल्क सम्मेलन करने का लिया संकल्प, कराया 6 जोड़ों का विवाह सम्पन्न


समाज के दानदाताओं से मिलकर 6 कन्याओं के किए हाथ पीले, प्रथम बार आयोजित हुआ नि:शुल्क विवाह सम्मेलन

शिवपुरी- पाल बघेल समाज शिवपुरी में प्रथम बार नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन का संकल्प लिया और गत दिवस मंशापूर्ण मंदिर पर 6 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह सम्मेलन आयोजन किया गया। सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मुन्ना पाल और भरत पाल ने बताया कि हम सबने एक बैठक कर निर्णय किया कि नि:शुल्क विवाह समेल्लन का आयोजन करना है जिसमें जोड़ों से कुछ भी पंजीयन राशि नहीं ली जाएगी। ठकुरपुरा के समाज बंधुओं ने एक नि:शुल्क विवाह सम्मेलन समिति का गठन किया। समाज के बीच जैसे ही नि:शुल्क समेलन की जानकारी लगी तो समाज बंधुओं ने बड़ चढ़कर दान देना शुरू किया। सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मुन्ना पाल ने ही अपने परिवार से 1 लाख 101 रुपए का दान दिया। इसके अलावा समिति को इंजी. गोपाल पाल दद्दा करेरा के द्वारा 6 कूलर, समाजसेवी महेंद्र पाल अन्नू के द्वारा 6 अलमारी का दान दिया गया। कल्याण पाल भंडारे के लिए अपनी और से आटा एवम दोना पत्तल दिए।

यह दिए उपहार
ठकुरपुरा नि:शुल्क सम्मेलन समिति द्वारा नवविवाहित जोड़ों को 24 इंच टीवी, कूलर, अलमारी, ड्रेसिंग, सिंगल बेड, दो कुर्सी, गद्दा तकिया के अलावा पांच रकम एवम वर वधु को कपड़े, घड़ी आदि उपहार दिए गए।

वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ वरमाला का आयोजन
नि:शुल्क सम्मेलन समिति द्वारा वरमाला के आयोजन के दौरान पंडित अरुण शर्मा, पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा एवम राजेश बिहारी द्वारा सभी जोड़ों की वरमाला का आयोजन स्वस्ति वाचन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया।

11 था संकल्प, नाबालिग जोड़ो को नहीं किया शामिल
नि:शुल्क विवाह सम्मेलन के सदस्यों ने बताया कि नाबालिग जोड़ो को शामिल नहीं किया गया। संकल्प तो 11 जोड़ों की शादी करने का लिया गया था लेकिन नाबालिग जोड़ो को शामिल नहीं किया और नियत तिथि तक 6 जोड़े शामिल किया गए और 26 अप्रैल को छह जोड़ों की शादी बारात के साथ धूमधाम से संपन्न हुई।

इन्होंने दिया आशीर्वाद
निशुल्क विवाह सम्मेलन में वर वधु को आशीर्वाद देने दीवान अरविंद लाल, दीवान अर्जुन लाल, भाजपा नेता दिलीप मुदगल, पोहरी विद्यायक कैलाश कुशवाह, भाजपा नेता विजय शर्मा, इंजीनियर गोपाल पाल दद्दा, केबिनेट मंत्री दर्जा राजेंद्र पाल, सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार संतोष पाल, महेंद पाल अन्नू, बजरंग दल विभाग संयोजक उपेंद्र यादव, राम यादव, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, वार्ड 1 के पार्षद अमरदीप शर्मा, पूर्व पार्षद हरिचरण पाल, शिक्षक बनवारी पाल, रामरतन पाल, एई इंद्रप्रताप बघेल, नारायण सिंह पाल, भगवत सिंह पाल, सीतराम पाल, महेश पाल, लोटन पाल, मोहनलाल पाल, राजेश पाल, भूपेंद्र पाल, आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment