Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 7, 2024

1500 किमी दूर से शिवपुरी मतदान करने आए दंपत्ति


शिवपुरी/ 
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव का उत्साह का अंदाजा इस बात भी लगाया जा सकता है कि यहां 1500 किमी दूर बंैग्लोर से शिवपुरी निवासी गगन अरोरा के छोटे भाई चिरोग अरोरा और उनकी पत्नि दंपत्ति अपने मत का प्रयोग करने के लिए शिवपुरी आए और यहां अपने बूथ पर पहुंचकर दंपत्ति ने अपने मत का प्रयोग किया। बताना होगा कि चिराग अरोरा जो कि शिवपुरी निवासी गगन अरोरा के अनुज हैं, वह विगत 20 वर्षों से शिवपुरी से 1500 किमी दूर कर्नाटक के बैंगलोर में रहते हैं. और हर बार अपना मतदान करने, चाहे वो लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का और कई बार नगरपालिका के चुनाव में भी आकर अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं। अभी पिछले ही नवंबर 2023 में जब विधानसभा के चुनाव थे, तब वह अपने विवाह के चलते पत्नी का वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवा पाए थे लेकिन इस लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी का नाम के पंजीकरण होने के साथ ही वह अपनी पत्नी संग बैंगलोर से दो दिन के लिए विशेष रूप से बैंगलोर से ग्वालियर फ्लाइट लेकर शिवपुरी आए और मतदान किया।

No comments:

Post a Comment