Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 15, 2024

97 प्रतिशत अंक लाकर तमन्ना रही जिला टॉपर गीता पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने किया हर्ष व्यक्त



शिवपुरी
-शहर के मध्य फतेहपुर क्षेत्र में संचालित शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय गीता पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड का वार्षिक परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा जिसमें विद्यालय की छात्रा तमन्ना ने कक्षा 12वीं में शामिल होकर 97 प्रतिशत अंक लाकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। यहां तमन्ना जिला टॉपर रही और अपनी इस उपलब्धि को विद्यालय प्रबंधन को समर्पित किया। गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने भी बच्चों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और इसी तरह से आगे बढऩे का आह्वान किया साथ ही विद्यालय की श्रेष्ठ छात्रा तमन्ना सहित अन्य विद्यार्थियों को भी बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 10वीं° 12वीं के इन विद्यार्थियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
गीता पब्लिक स्कूल के जिन विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है उसमें कक्षा 12वीं गणित विषय की छात्रा तमन्ना धाकड़ पुत्री जय सिंह-ममता धाकड़ ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके पूर्व तमन्ना  ने कक्षा दसवीं में भी सीबीएसई जिला टॉप किया था। विद्यालय के कनिष्का कबीर ने 92.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं बायोलॉजी विषय की छात्रा कनिष्का कबीर पुत्री राजेश कोरी आरती कोरी ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया, आर्यन राठौर ने 91.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया, कक्षा 12वी गणित विषय का छात्र आर्यन राठौर पुत्र राजाराम राठौर संगीता राठौर ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया, अंशदीप कौर ने 90.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में चौथा स्थान प्राप्त किया, कक्षा 12वीं आर्ट्स विषय की छात्रा अंशदीप कौर पुत्री अमित सिंह तलविंदर कौर ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में चौथा स्थान हासिल किया, कक्षा 12वीं की बॉयोलॉजी विषय की छात्रा मुस्कान जैन ने 88.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया, जगती यादव ने 86.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में छटा स्थान प्राप्त किया, कक्षा 12वीं कॉमर्स विषय की छात्रा जागृति यादव पुत्री सरनाम सिंह यादव, राकेश यादव ने 86.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर छटा स्थान हासिल किया है।

 

No comments:

Post a Comment