Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 30, 2024

माता पिता की पुण्य स्मृति में पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के परिजन जितेंद्र रघुवंशी ने लगवाया वाटर कूलर


शिवपुरी।
भीषण गर्मी और लू को देखते हुए आम नागरिकों, भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए साफ और शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था स्थानीय एबी रोड़ स्थित नवग्रह मंदिर परिसर में नवीन वाटर कूलर के माध्यम से की गई। यहां शहर के प्राचीन नवग्रह मंदिर पर पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के अनुज जितेंद्र सिंह रघुवंशी(जीतू) ने अपनी माता स्व. श्रीमती हीरा रघुवंशी एवं पिता स्व. नारायण सिंह रघुवंशी की पुण्य स्मृति में शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर लगवाया ताकि मंदिर आने वाले और इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए पीने के लिए शुद्ध शीतल पेयजल मिल सकें।

इस दौरान जीतू रघुवंशी ने बताया कि वह नवग्रह मंदिर पर शनिवार को दर्शन लाभ के लिए जाते है, तब उन्होंने देखा कि मंदिर पर आने वाले भक्तों एवं श्रद्धालुओं को शनिवार के अलावा पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, यहां सेंकड़ों की तादाद में भक्तों का आना जाना लगा रहता है, उन्हें  पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। इसे देखते हुए जीतू रघुवंशी ने सुरक्षित पानी की टंकी रखवाईं और उसमें नवीन वाटर कूलर लगवा कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर की, ताकि लोगों के लिए शीतल पेय जल प्राप्त हो सके। इस अवसर पर नवग्रह मंदिर के पुजारी मनीष महाराज, पुजारी सत्यम महाराज, अखिलेश गुप्ता, सन्दीप नगरिया, नीरज जाटव (छोटू) जिला सचिव, पुनीत शर्मा, आयुषी शर्मा, रामकली राठौर, नीतू शर्मा, आयुषी जैन, अरुण, कन्नू आदि भक्त शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment