Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 8, 2024

पिछोर प्रशासन की मेहनत लाई रंग बढा मतदान प्रतिशत

 


74 प्रतिशत से अधिक मतदान के साथ 297 मतदान केंद्रों पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान

शिवपुरी/पिछोर-गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र 04 के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर खनियाधाना में मंगलवार 7 मई हो चुके मतदान में लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया नए मतदाताओं से लेकर बुजुर्गबार तक लाइन में लगकर मतदान करने के लिए उत्साहित दिखाई दिए इसके पीछे मूल कारण विगत दो माह से पिछोर प्रशासन तथा पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी जेपी गुप्ता की स्वीप गतिविधि के अंतर्गत कराए गए विभिन्न आयोजन रहे वहीं बढे हुए मतदान प्रतिशत के लिए राजनीतिक पार्टी के कर्ताधर्ता से लेकर जनता ने प्रशासन की सराहना करते हुए बधाई दी 

इतना ही नहीं इस लोकसभा चुनाव में गुना संसदीय क्षेत्र 04 की सभी विधान सभाओ में पिछोर  विधानसभा क्षेत्र 26 में सर्वाधिक 74 प्रतिशत से अधिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के द्वारा सीमाये सील से लेकर मतदान केंद्र तथा दलों की सुरक्षा व्यवस्था तथा शांतिपूर्ण मतदान करना सफल रहा पिछोर विधानसभा क्षेत्र में कई अति संबेदन शील बूथ होने के बाबजूद भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना देखने को नही मिली

मतदान के अंतिम चरण के मौके पर निरीक्षण करते हुए मिले एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा बताया गया कि लोगों में मतदान करने के लिए  उत्साह जागे इसके लिए हमने एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम, नगर तथा ग्रामीण स्तर पर बाइक रैली तथा विद्यालय स्तर पर पैदल रेलियो का आयोजन किया गया और इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आजीविका मिशन के महिलाओं द्वारा प्रत्येक घर-घर जाकर मतदान के लिए आमंत्रित करते हुए पीले चावल वितरित किए गए साथ ही मतदान केंद्रों पर पानी आदि की अच्छी व्यवस्था रखते हुए पिंक बूथ एवं आदर्श केंद्र बनाए गए, जिसके फल स्वरुप जनता में रुझान बढ़ा जिससे मेहनत रंग लाई। पिछोर की जनता को धन्यवाद कि उन्होंने इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना सहयोग देकर निष्पक्षता के साथ बढ़चढ़ कर चुनाव में अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment