Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 8, 2024

चलो बागेश्वर धाम : तीन क्विंटल वजनी गदा लेकर बागेश्वर धाम यात्रा की शोभा यात्रा आज



बागेश्वर धाम की यात्रा में सैकड़ो भक्त होंगे शामिल

शिवपुरी-बागेश्वर सरकार दरबार के लिए तीन क्विंटल  वजनी गदा लेकर यात्रा आज रवाना होगी । शिवपुरी शहर वासियो की ओर से गदा बागेश्वर सरकार को भेट की  जायेगी । इस यात्रा मे सेकडो महिला व पुरष शामिल होंगे ।

बागेश्वर धाम के मुख्य भक्त सोनू ओझा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 9.5.2024 को  सुबह 10.30 बजेहनुमान मंदिर फतेहपुर से यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से  होने हुए  बागेश्वर धाम के लिए रवाना होगी ।जिसमे सेकडो भक्त जन शामिल होंगे। सोनू ओझा इससे पूर्व भी ग्यारह किलो वजनी गदा बागेश्वर धाम दरबार में भेंट कर चुके है। जब उनसे पूछा गया कि इतना भारी  गदा बनाने प्रेरणा कहा से मिली तो बताया कि मेरे को सपने ऐसा दिखाई दिया था तभी से इसके निर्माण में लग गया। बागेश्वर सरकार की कृपा से कार्य पूरा हो गया अब तो गदा को दरबार में पहुंचाना है। शहर से शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकली जायेगी। तीन क्विंटल बजनी गदा की  लम्बाई बारह फीट है। रामधुन के साथ यात्रा चलेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस गदा को शिवपुरी वासियो की ओर दरबार में भेंट किया  जाएगा। सभी शहर वासियो से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर धर्म लाभ ले।

No comments:

Post a Comment