---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, May 19, 2024

युवती सुसाईड मामले में आरोपी युवक सहित सहआरोपी महिला को पुलिस थाना देहात ने किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
बीती 15 मई को पुरानी शिवुपरी की एक युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने पर थाना पर मर्ग क्र. 16/24 धारा 174 जाफो कायम कर जांच में लिया गया। दौराने जांच मृतिका के पिता एवं मृतिका की मां के कथन लिये गये तो अपने कथनों में मृतिका के साथ रवि चौबे द्वारा बुरा काम करना बताया एवं मृतिका के पिता ने मृतिका का मोबाइल प्रस्तुत किया मोबाइल में मृतिका का सुसाईड नोट मिला जिसमें भी रवि चौबे द्वारा उसके साथ जबरदस्ती बुरा काम करना लेख है। मर्ग जांच पर आरोपी रवि चौबे के विरुद्ध अपराध धारा 376,306,109,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना अपराध को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ट अधिकारियों के दिशा निर्देश में 17 मई को प्रकरण के मुख्य आरोपी रवि चौबे पुत्र सुरेश चौबे उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम डबिया थाना सुरवाया को ग्राम डबिया से गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में देहात थाना निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई, उनि. जेबी सिंह वैस, प्रआर मोहन सिहं, प्रआर विनय सिंह, प्रआर. देवेन्द्र सेन, प्रआर सुनील भार्गव, प्र केशव राजावत, आर प्रशान्त जादौन, आर. गिर्राज रावत, आर प्रशान्त, म.आर.सीतू सिह,म.आर कीर्ति शर्मा,म.आर रीना जादौन, आर चालक शरद यादव थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

No comments: