Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 21, 2024

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में आयोजित हुए योग के कार्यक्रम


शिवपुरी-
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के विकासखंड पिछोर, खनियाधाना, कोलारस, करैरा सहित अन्य स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिकों और बडी संख्?या में विद्यार्थियों की उपस्थिति में सामूहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न हुए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खनियाधाना के माध्यमिक विद्यालय, हायर सेकंडरी विद्यालय, सीएम राइस मॉडल स्कूल एवं हाई स्कूलों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में सामूहिक योग के मुख्य कार्यक्रम में नगर के उत्कृष्ट विद्यालय खनियाधाना में सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न योगासन किए गए। इसी प्रकार कोलारस ब्लॉक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहां पर आजीविका मिशन के समूह की दीदियों ने भी योग किया।

पिछोर में विधायक श्री लोधी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ योग कार्यक्रम
विकासखण्ड पिछोर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर में विधायक प्रीतम सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर अनुविभागीय दंडाधिकारी जेपी गुप्ता, विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता सहित विद्यालय से संबंधित समस्त स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक आशीष वर्मा, पीटीआई सुरेंद्र द्वारा सभी तरह के आसनों में योग कराया गया एवं योग से मिलने वाले लाभ के बारे बताया गया। तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय पिछोर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश किशोर कुमार गहलोत द्वारा योग की महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

प्रतिदिन कुछ समय योग अवश्य करे : एसडीएम करैरा
सीएम राइस मॉडल स्कूल करेरा में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग दिवस पर एसडीएम अजय शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन कुछ समय योग के लिए अवश्य निकाले, योग से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहते है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजीव सिकरवार, पार्षद सहित अनेक शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों ने योग की विभिन्न क्रिया को किया।

No comments:

Post a Comment