Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 9, 2024

चूना खो सरकार पर जानकी सेना का 555 वा भव्य सुंदरकांड धूमधाम से संपन्न



सुंदरकांड वाचन और चूना खो सरकार का आशीर्वाद पाने अंचल भर से पहुंचे सैकड़ो सदस्य

शिवपुरी। धर्म जागरण और जन सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा सुंदरकांड महाराष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है,जिसका उद्देश्य हर घर सुंदरकांड घर-घर सुंदरकांड है।

अभा जानकी सेना संगठन जिला महासचिव नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा ने बताया कि घर-घर तक सुन्दरकाण्ड पाठ पहुंचे इसे लेकर जानकी सेना संगठन के द्वारा संपूर्ण जिले भर में प्रति शनिवार को विभिन्न स्थानों पर धर्म का संदेश पहुंचाने के लिए सुन्दरकाण्ड पाठ सामूहिक रूप से आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में संगठन के द्वारा शनिवार 8 जून को ग्वालियर संभाग के जाने-माने चूना खो आश्रम पर 555वा भव्य सुंदरकांड आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें ग्वालियर संभाग अंचल समेत कई जगह से सैकड़ो की संख्या में संगठन सदस्य पहुंचे। 

चूना खो पर सुंदरकांड हेतु शिवपुरी से आधा सैकड़ा से अधिक वाहनो में सैकड़ो की संख्या में संगठन सदस्य पहुचे,इसके अलावा ग्वालियर समेत पूरे अंचल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुचे।इस सुंदरकांड के आयोजक मोहना के परमानंद मिश्रा बने, जिनके द्वारा जंगल में स्थित चूना खो आश्रम पर अति सुंदर व्यवस्था की गई थी। सुंदरकांड के दौरान ही चूनाखो सरकार का आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा रहा। सुंदरकांड में मुख्य रूप से चूना खो सरकार ,महा मंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज,श्यामानंद जी महाराज अनुसुइया आश्रम,समाजसेवी त्रिलोकचंद अग्रवाल (बल्लू भैया),कैलाश कुशवाह विधायक पोहरी,पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी,रघुवीर रावत जनपद अध्यक्ष,ग्वालियर से शिवकुमार शर्मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत समेत भारी संख्या में संगठन सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment