Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 20, 2024

कोलारस सामुदायिक स्वा. केंद्र मे विश्व सेल दिवस मनाया



शिवपुरी/कोलारस
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्यपाल के निर्देश अनुसार सिकल सेल एनीमिया दिवस मनाया गया, जिसमें समाजसेवी ओपी भार्गव, सीवीएमओ डॉ सुनील खडौलिया, वीई श्रीमती हेमलता खत्री, विवेक पचौरी, संजय जैन मुख्य रूप से मौजुद रहे। वीई हेमलता खत्री ने कहा कि सिकलसेव एनीमिया यह एक अनुवाशिंक रोग है इसलिए जबतक खून की जॉच न कराई जाए तब तक रोग की जानकारी नही मिलती। 

सिकलसेल एनीमिया लाल रक्त कोशिकाओ को प्रभावित करता है उन्हे गोल लचीली डिस्क से कनेर चिपचियी सिकल कोशिकाओ में बदल देता है। वीसीएम विवेक पचौरी ने कहा कि सिकल सेल लाल रक्त कोशिकाओ को अपना काम करने से रोकते है जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन धीरे-धीरे कम होती जाती है। मरीज की तकलीफ बढ़ती चली जाती है। सामजसेवी ओ.पी.भार्गव ने कहा कि विश्व सिकल सेल दिवस का मुख्य उद्देश्य सभी सिकल सेल एनीमिया के बारे जानकारी देना एवं सभी एससीडी रोगियो को किफायती एवं अच्छी देखभाल करना एवं जागरूकता स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक है, इलाज सिकल सेल एनीमिया के प्रबन्धन का उद्देश्य आमतौर पर दर्द के दौरो से बचना लक्षणों से राहत दिलाना और जटिलताओ को रोकना है। इस सिकल एनीमिया दिवस पर रामस्वरूप श्रीवास्तव पर चन्द्रकान्ता अग्निोत्री, विनोद शर्मा, हरगोविद शर्मा, महेश जाटव, सुनील जाटव, बृजमोहन, कु .टीना नामदेव, श्रद्धा मिश्रा, भानू, लखन, रिकू, प्रियंका जाटव आशा कार्यकर्ता सहित गाँव वासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment