---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 9, 2024

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भुजरिया तालाब पर शिवपुरी कलेक्टर के निर्देशन में नपा ने चलाया सफाई अभियान




नपा सहित एसडीईआरएफ, राजस्व विभाग, व समाजसेवी संस्थाऐं व संगठन प्रदान कर रहे सहयोग

शिवपुरी। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा स्थानीय भूजरिया तालाब का सौन्दयरीय करण व जलंकुभी साफ सफाई का कंार्य विधायक देवेंद्रजैन, कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी, नपा अध्यक्ष श्रीमति गायत्री शर्मा एवं सीएमओ डॅा केशव सिंह सगर के निर्देशन में नगर पालिका अमला, एसडीईआरएफ, राजस्व् विभाग, स्थानीय समाजसेवी संगठनों व आम जागरूक नागरिको के द्वारा किया जा रहा है। 

यहां कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नपा के द्वारा भुजरिया तालाब में फैली जलकुम्भी को हटाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत समाजसेवी संस्थाओं एवं नागरिकों के जनभागीदारी के साथ नपा ने अपनी जेसीबी मशीन एवं डम्पर वाहन तक सहयोग के लिये  नि:शुल्क उपलब्ध कराये है जिसमें डीजल नगर पालिका के द्वारा प्रदाय किया जा रहा है एवं भुजरिया तालाब का साफ सफाई कार्य की सतत निगरानी तहसीलदार सिध्दार्थ शर्मा, कार्यपालन यंत्री मनोहर बागड़ी, सचिन चौहान सहायक यंत्री, जे. पी. सक्सेना उपयंत्री, नपा स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा, आरआई नपा सुधीर शर्मा, एआरआई यश्पााल सिहं जाट, पटवारी रवि गौतम, वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद ताराचंद राठौर, नपा सुपरवाईजर अनिल गांगले, सुनील खरे सफाई दरोगा, अजय धौलपुरिया पार्क पभारी एवं राजू बाथम सहायक पार्क प्रभारी के द्वारा कराया जा रहा है। 

इस कार्य में शिवपुरी देवेन्द्र जैन के द्वारा जेसीबी तथा डम्पकर नि:शुल्क प्रदाय किये गये है एवं समाजसेवी पवन जैन, पीएम गुप्ता, भूरा रावत के द्वारा जेसीबी मशीन व गौरव बंसल के द्वारा पोकलेन मशीन भुजरिया तालाब सफाई हेतु नि:स्वार्थ भाव से अपने वाहन नि:शुल्क लगाये गये है, स्थानीय भुजरिया तालाब का सौन्दारीय करण व साफ सफाई कार्य 5 जून से 16 जून तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से शामं 7 बजे तक किया जा रहा है जिससें शहर के आम नागरिकों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।

No comments: