---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 12, 2024

आयुष्मान महा अभियान से नदारद दो सुपरवाईजर निलंबित, सीएचओ का वेतन कटा


मॉनीटरिंग कर रहे सीएमएचओ द्वारा की गई कार्यवाही

शिवपुरी-कलेक्टर शिवपुरी के निर्देशानुसार 12 से 20 जुलाई 2024 तक चलाए जा रहे आयुष्मान महा अभियान में सीधे जिला अधिकारियों द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग के बावजूद कार्य से नदारत रहने वाले दो सुपर वाईजरों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई वहीं सीएचओ को सात दिवस का मानदेय काटा गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कलेक्टर जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष अभियान 12 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक चलाया गया है। इसमें स्वास्थ्य, पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश आजीविका मिशन, ईदक्ष केन्द्र के अधिकारी कर्मचारियों को लगाया गया है। शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो इस हेतु जिला अधिकारी स्वंय क्षेत्र में जाकर कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। 

कोलारस विकासखंड में मॉनीटरिंग के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन को उप स्वास्थ्य केन्द्र गढ पर पदस्थ मूल रूप से एमपी डब्लू प्रभारी सुपर वाईजर मंजूर खान तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र बेंहटा पर पदस्थ प्रभारी सुपर वाईजर ब्रजेश श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए। जिसके चलते दोंनों पर निलंबन की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार एचडब्लूसी बसई पर पदस्थ कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर नरेन्द्र यादव के सात दिवस का मानदेय काटा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को आयुष्मान महा अभियान में लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

No comments:

Post a Comment