---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 10, 2024

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने नव नियुक्त डीपीसी का किया स्वागत


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के मुरैना जिलाध्यक्ष राम नरेश दंडोतिया ऑल इंडिया एनपीएस एंप्लॉयज फेडरेशन के संयोजक जनक सिंह रावत सहित संगठन के पदाधिकारी द्वारा शिवपुरी में नवनियुक्त जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार एवं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का स्वागत किया गया।

संगठन के जनक सिंह रावत द्वारा बताया गया कि मुरैना के जिला अध्यक्ष रामनरेश दंडोतिया एवं समस्त पदाधिकारी द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्री सिकरवार मुरैना में बीआरसी,बी. ई.ओ के पद पर लगातार काम किया, जिले के कर्मचारी एवं सभी संगठनों में लोकप्रिय रहे एवं कर्मचारी हितों के लिए सदैव तत्पर रहकर कर्मचारियों की हर समस्याओं के समाधान के लिए अधिक से अधिक प्रयास किया। जिले के कर्मचारी उनके सरल, सहज व्यवहार एवं कर्मचारी हितों का योगदान कभी भूल नहीं सकते। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी द्वारा आशा व्यक्त की गई कि शिवपुरी जिले में भी कर्मचारियों का इन्हें अपार सहयोग प्राप्त होगा और कर्मचारी हितों के लिए हमेशा सहयोग करेंगे। ऐसी अपेक्षा है। संगठन के रामनरेश दंडोतिया, जनक सिंह रावत, प्रमोद मांझी सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।

No comments: