---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 22, 2024

खैरे वाले हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले चोरों को सतनबाड़ा पुलिस ने दबोचा


चोरी गया सामान सहित दान पात्र एवं बाईक के साथ दो चोर गिरफ्तार

शिवपुरी- बीती 17 अगस्त को सतनबाड़ा क्षेत्रांतर्गत आने वाले खैरे वाले हनुमान मंदिर में हुई चोरी के मामले में सतनबाड़ा पुलिस ने दो चोरों को दबोचा और उनकी निशानदेही पर मंदिर से चुराया गया सामान सहित दान पात्र एवं चोरी में प्रयुक्त एक बाईक व दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार इस घटना के संदर्भ में बीती 17 अगस्त को फरियादी कमल दास बाबा पुत्र गुरू किशन दास बाई जी महाराज उम्र 50 साल निवासी खैरे वाले हनुमान मंदिर सतनवाडा ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16-17 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरो ने हनुमान जी के मंदिर मे रखी दान पेटी चोरी कर ली है। जिस पर अप क्र.122/2024 धारा 331 (4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में सतनबाड़ा थाना प्रभारी कुसुम गोयल के द्वारा एक टीम का गठन किया गया और इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खैरे वाले हनुमान जी के मंदिर से चोरी करने वाले दो चोरों को एबी रोड डोगर पुल मामोनी के नीचे से धर दबोचा। 

पकड़े गए चोरों में सुनील कोली पुत्र रामदास कोली उम्र 34 साल निवासी रामजानकी मंदिर के पास शिवपुरी एवं मनीष कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी नोहरी खुर्द शिवपुरी को बाईक सहित गिरफ्तार कर आरोपीगणों का धारा 23 (2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लिया गया तो तीन लोगो द्वारा घटना घटित करना बताया। बाद आरोपीयो के कब्जे से चोरी गया सामान 15600/- रूपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल तथा दान पेटी को जप्त किया गया। बाद आरोपीगणो को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया । शेष एक आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सतनवाडा, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्रआर निरंजन सिह गुर्जर, आर दीपक किरार, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रशान्त गुर्जर, राहुल बघेल, बृजमोहन धाकङ थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment