शिवपुरी- एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के आर जी मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय पर मार्च निकाला और ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने बताया कि बंगाल गुण्डों और बलात्कारियों का गढ़ बन गया है तथा वहां की ममता सरकार का इनको संरक्षण है, ममता बनर्जी जो खुद महिला है वो न संदेशखली के विषय में कार्यवाही करवा पाई, न इस विषय में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार और सभ्य समाज में बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। साथ ही ममता बनर्जी एवं सभी आरोपी बलात्तकारियों के पुतला दहन के पश्चात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने माधव चौक चौराहे पर करीब 20 मिनट तक ममता सरकार के विरोध एवं मौमिता देबनाथ को न्याय दिलाने के लिए जमीन पर बैठकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
इसमें नगर मंत्री विक्रम गुर्जर, देव शर्मा, मयंक रजक, विकास राठौर, दिव्यांश गोस्वामी, कपिल शर्मा, लव धाकड़, शुभ भार्गव, मोहित माहोर, पुनीत गुप्ता, आशीष राजे, पीयूष शर्मा, कुलदीप रघुवंशी, मोहित वशिष्ठ , अंकिता खन्ना, कामिनी खटिक, अंशिका खन्ना, सृष्टि शर्मा , कल्पना यादव , सुनीता , नर्मिद आदिवासी, रोशनी बाथम, नंदनी बाथम, अंजुम खान , काजल खान ,सलोनी खटीक, कृति खटीक,रिया कुशवाह, खुशी जाटव , संध्या जाटव , सुमल्या खान ,आलिया खान , वर्षा बाथम , छोटी बाथम एवं अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment