शिवपुरी- इनर व्हील क्लब शिवपुरी के द्वारा बडे ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व का आयोजन स्थानीय ईस्टर्न हाईट्स स्कूल परिसर में किया गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लव द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर आईआईडब्लयू की ब्रांन्डिन की गई साथ की रॉटरी क्लब के साथ संयुक्त रूप से पहुंचकर नीलगर चौराहे पर स्थित सरकारी मिडिल स्कूल में बच्चों को इन्टरनेशनल इनर व्हील क्लब के लोगो वाली नोटबुक बिस्किट, टॉफी और पानी की वोटल वितरित की गई।इस्टर्न हाइट स्कूल में दी स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ
इस अवसर पर इस्टर्न हाइट स्कूल के बच्चो द्वारा अनेक तरह की सांस्कृतिक एंव रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा किया एवं इनर व्हील क्लब का लोगो बना कर आए हुए अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। बच्चो का प्रदर्शन देखकर सभी अतिथि प्रसन्न नजर आए। इस्टर्न हाइट स्कूल की डायरेक्टर सुबोध अरोरा व श्रीमती नीलम अरोरा ने स्कूली बच्चों की 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाइयॉ दी और क्लब द्वारा बच्चों को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार भी वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment