---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 12, 2024

राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण टीम द्वारा किया गया श्रेष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकों का सम्मान


शिवपुरी
-राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम नारायण आर्य के मार्गदर्शन में गत दिवस शिक्षक दिवस समारोह कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर शिवपुरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनएचआरसीसीबी जिला टीम के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं शिक्षकाओं का सम्मान किया गया। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अनीता खंडेलवाल एवं भागवत शर्मा, स्वदेश चालीसगांवकर, श्रीमती अर्चना राठौर, प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सदर बाजार के विजय कुमार ओझा, पंकज कुमार शर्मा, श्रीमती ममता गोस्वामी, श्रीमती ज्योति शर्मा, उक्त सभी को माल्यार्पण कर शिक्षक प्रेरणा सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एनएचआरसीसीबी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने गरीब बच्चों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि जो बच्चे आर्थिक अभाव के कारण पढ़ नहीं पाते हैं, उनको मेरे द्वारा फ्री कोचिंग की व्यवस्था कराई जावेगी, वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसी क्रम में प्रदेश संरक्षक ओम प्रकाश जोशी द्वारा एनएचआरसीसीबी के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक भागवत शर्मा ने भी मानव अधिकार के बारे में रोचक उदाहरण देकर संक्षिप्त जानकारी दी। संगठन के पदाधिकारी डॉक्टर रमन बिहारी सक्सेना जिला संरक्षक एवं उदय सिंह राणा, डॉ. नुसरत उल्लाह खान सहित एक्टिव मेंबर भी उपस्थित रहे। अंत में रमन बिहारी सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। श्रीमती संध्या शर्मा ने मंच का सफल संचालन किया।

No comments:

Post a Comment