---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 25, 2024

प्रशिक्षण का ज्ञान ही क्षमता विकास और दक्षता को करता है प्रदर्शित : राष्ट्रीय अभियान प्रभारी राजेश गोयल (दिल्ली)



एकल अभियान का सात दिवसीय क्षमता विकास एवं दक्षता वर्ग शिविर हुआ संपन्न

शिवपुरी- जब भी कोई प्रशिक्षण प्राप्त किया जाता है तब उस प्रशिक्षण से मिला ज्ञान ही क्षमता विकास और दक्षता को प्रदर्शित करता है इसलिए मिलने वाले ज्ञान को ध्यान से श्रवण करें और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने ज्ञान को और अधिक ज्ञानवर्धक बनाऐं ताकि अन्य युवा भी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके, एकल अभियान के द्वारा सात दिवसीय क्षमता विकास एवं दक्षता वर्ग शिविर का आयोजन यह सीख देता है कि हमें मिलने वाले ज्ञान को समाहित कर अन्य लोगों को प्रदर्शित करना चाहिए ताकि हरेक आपके बुद्धि कौशल और प्राप्त ज्ञान को सराहा सके। 

प्रशिक्षण के संदर्भ में यह ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन किया एकल अभियान के राष्ट्रीय एकल अभियान प्रभारी राजेश गोयल (दिल्ली) ने जो स्थानीय जल मंदिर मैरिज हाउस में आयोजित एकल अभियान के सात दिवसीय क्षमता विकास एवं दक्षतावर्ग शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि गगरानी(ग्वालियर चैप्टर अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि अतुल शाह(प्रभाग अध्यक्ष) एवं प्रधुम्र पटेल(ग्वालियर चैप्टर संरक्षक एवं वन यात्रा प्रभारी), राजेश गोयल रजत मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती ज्योति मजेजी ने जबकि आभार प्रदर्शन देवेन्द्र मजेजी के द्वारा व्यक्त किया गया। बताना होगा कि शहर के जल मंदिर परिसर में एकल अभियान के द्वारा सात दिवसीय क्षमता विकास एवं दक्षता वर्ग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अंचल श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, बरैली, गुना एवं डबरा अंचल सहित संभाग मध्य भारत, प्रभाग-7 के कार्यकर्ता शामिल हुए।

No comments: