Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 25, 2024

भारत विकास परिषद शाखा मणिकार्णिका द्वारा किया गया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम


तीन स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का किया अभिनंदन

शिवपुरी- भारत विकास परिषद् शाखा मणिकर्णिका शिवपुरी  द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत विकास परिषद् संस्था का  बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम तीन स्कूलों में जाकर संपन्न किया गया। यह आयोजन ऋषिकुल ग्लोबल, किड्स गार्डन एवं दून पब्लिक स्कूल रहे, जहां पर प्रत्येक स्कूल से पांच शिक्षक उनके प्रिंसिपल एवं सात छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह कार्यक्रम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के तहत संस्था अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल व सचिव श्रीमती अनु मित्तल के साथ अन्य पधाधिकारी व सदस्यो ने मिलकर किया। इसके साथ ही सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से उनके अनुभव साझा किए गए कि किस तरह वह स्कूल एवं आपसी जीवन में सामंजस्य बनाते हैं एवं अपनी पढ़ाई पर ध्यान एकत्रित करते हैं,  किस तरह उन्हें शिक्षकों  का मार्गदर्शन मिलता है सभी विद्यालयों ने भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका  के इस कार्यक्रम की सराहना की एवं कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए, जिससे गुरु एवं छात्र उत्साहित होंगे। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष किरण उप्पल, सचिव अनु मित्तल, उपाध्यक्ष (संस्कार)  रूपम अग्रवाल एवं रोशनी यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment