जयंती महोत्सव को लेकर तैयारियंा पूर्णशिवपुरी- अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज में उत्साह और उल्लास का माहौल है। इस वर्ष भव्यता के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी और कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए वृहद स्तर पर तैयारियंा की जा रही है। जयंती महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है और समाजजनों को सपरिवार इस आयोजन में शामिल होने के लिए घर-घर संपर्क करते हुए आमंत्रित किया गया है।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल, महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल (ठेईया), जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, महिला संयोजक श्रीमती लवली सिंघल, सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), सह संयोजक विकास गोयल (सुमत हार्डवेयर), भोजन व्यवस्था संयोजक श्याम गुप्ता चैनू, महेन्द्र गोयल (ककरौआ वाले), वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, चल समारोह संयोजक विवेक सेठ सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल (गोंद वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशचंद ठेईया, श्रीमती रेखा गोयल, उपाध्यक्ष रिषी गोयल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री अमन गोयल, श्रीमती अर्चना जैन, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री आर्यन गोयल व श्रीमती शिल्पी गोयल एवं मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन (खतौरा वाले), महामंत्री रामेश्वर बिन्दल (कोलारस वाले), कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण गुप्ता(भटनावर वाले), सांस्कृतिक समिति के गणेश गुप्ता, डॉ.समर्थ गुप्ता, राजेश गोयल रजत, श्रीमती संगम अग्रवाल व प्रभातफेरी संयोजक राकेश अग्रवाल व जल व्यवस्था आशुतोष जैन (धनश्रीपाईप)व विनोद अग्रवाल शामिल है। सात दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव की भव्य शुरूआत आज 27 सितम्बर को जबकि समापन 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेजन जयंती दिवस पर होगा।
आह भव्य शुभारंभ, कल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की भव्य शुरूआत 27 सितम्बर को सायं 7 बजे से देश के रंग नृत्य के संग(देशभक्ति के ऊपर डांस) के साथ होगी, 28 सितम्बर को दो.2 से 3 बजे तक जैसी मैं वैसी तुम(साड़ी के पल्लू की रंगोली बनाना), दोप.2:30 से 3:30 बजे तक सास बहु सब पर भारी(टीव्ही सीरियल की सास-बहु बनकर आना है) दोप.3:30 से 4:30 बजे तक स्टैण्ड अप प्रोग्राम, दोप.4:30 से 5:30 बजे तक, सायं 7 बजे से फैंसी डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment