---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 24, 2024

छात्रहित की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
एमपी एनएसयूआई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के आह्वान पर पिछले एक माह से छात्रों की मांगों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। एनएसयूआई जिला शिवपुरी द्वारा कैंपस चलो अभियान के तहत एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कलेक्टर शिवपुरी को छात्र हित की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।

छात्रों की मांग हैं कि पेपर घोटाले पर कड़ा कानून बनाए जाए, छात्रवृत्ति को लोक सेवा गारंटी में शामिल किया जाए, सबको शिक्षा सबको प्रवेश मिले, पुराने सिलेबस की जगह नौकरी देने वाला सिलेबस पढ़ाया जाए, छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र कुशवाह, अनुज परमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण चंदोरिया, आईटी सेल अध्यक्ष राम शर्मा, पीजी कॉलेज उपाध्यक्ष प्रवेंद्र लोधी, डाइट कॉलेज अध्यक्ष कार्तिक राठौर, दिव्यांशु शर्मा, छोटू जाटव, दुर्गेश जाटव, दीपाली गौड़, ज्योतिष कुशवाह, अंजलि कुशवाह, रानी गौड़, शालू कुशवाह, मजबूत जाटव, अभिषेक जाटव,  संदीप रावत, हेमंत तिवारी, अरुण जाटव, सुनील कुशवाहा, आशीष नरवरिया, बबलू जाटव, अलाउद्दीन खां,  रोहित प्रजापति, दीपक रावत, लवकुश जाटव, जितेंद्र कुशवाह, विवेक धाकड़, सुखदेव सगर, ओमी जाटव, अभिषेक सागर, सुनील जाटव आदि सैंकड़ों एनएसयूआई साथी उपस्थित रहे। इस दौरान शांतनु सिंह कुशवाह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवपुरी ने कहा कि अगर सरकार जल्दी जागी नहीं तो छात्रों की मांगों को लेकर आने वाले समय में एनएसयूआई जिलास्तर पर उग्र आंदोलन करने वाली है।

No comments:

Post a Comment