---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 24, 2024

मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित


शिवपुरी।
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में मंगलवार को आयुष्मान पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस, अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि,विभागाध्यक्ष डॉ.पंकज शर्मा एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष एवं आयुष्मान प्रभारी डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना, हाईटस मैनेजर जितेंद्र गंगवार सहित वरिष्ठ चिकित्सकगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूरे होने के अवसर पर 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने बताया कि आयुष्मान दिवस कार्यक्रम में आयुष्मान हितग्राहियों से संवाद, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान और आभा आईडी निर्माण सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं, साथ ही यही भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश में 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना के लाभ के प्रति जागरूकता पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है। अभियान में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने पर विशेष फोकस किया जायेगा।

No comments: