---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 23, 2024

पावर लिफ्टिंग में भावना शर्मा ने कीर्गिस्तान में कांस्य पदक हासिल कर अंचल शिवपुरी का नाम किया रोशन


शिवपुरी-
स्पोटर््स के क्षेत्र से जुड़कर अंचल शिवपुरी की होनहार कुं.भावना शर्मापुत्री नवल किशोर शर्मा के द्वारा एशियन वूमेनस इक्विप्ड  बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024, दिनांक 22 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक किर्गिस्तान में आयोजित प्रतियोतिा में शामिल होकर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है जहां इस प्रतियोगिता में भावना ने अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

एसेसिएशन के सचिव अभय प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एशियन वूमेनस इक्विप्ड  बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024, दिनांक 22 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक किर्गिस्तान में आयोजित की गई जिसमें शिवपुरी जिले की पोहरी से कु. भावना शर्मा पुत्री नवल किशोर शर्मा, जो कि वन विभाग, पोहरी में उप वनक्षेत्रपाल के पद पर कार्यरत है, ने शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल होकर कु. भावना शर्मा द्वारा अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए कांस्य पदक हासिल कर अंचल शिवपुरी का नाम संपूर्ण देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। 

शिवपुरी जिले की पोहरी की बेटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जितना एक गौरव की बात है, जिससे पोहरी एवं शिवपुरी जिले में काफी हर्ष का माहौल है। बताना होगा कि भावना शर्मा शिवपुरी में रहकर वन विद्यालय शिवपुरी जिम में प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी। जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के संरक्षक संजीव ढींगरा, अध्यक्ष सचिन शिवहरे, सचिव एपीएस चौहान, सदस्य एम.आर. नेवास्कर, अखिलेश चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह शाह, बलकाराम परिहार, चंद्रभान सिंह, मीडिया प्रभारी दारा खान, श्रीमती संतोषी पाल, प्रशांत धाकड़, अभिषेक सिकरवार, मुस्कान, राहुल, हेमलता, नाजिया, जाह्नवी, शिवम एवं अन्य साथी खिलाडिय़ों द्वारा भावना शर्मा को एशियन गेम्स में ब्रान्ज मेडल मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है। बता दें कि भावना शर्मा का यह चयन कॉमन वेल्थ बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 जो कि आगामी 4 से 13 अक्टूबर 2024 तक साउथ अफ्रीका सनसिटी के लिए हुआ है।

No comments:

Post a Comment