Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 7, 2024

सूर्यांश आयुर्वेद फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न


शिवपुरी-
सूर्यांश आयुर्वेद फाऊंडेशन ट्रस्ट शिवपुरी की टीम ने चंदनपुर क्षेत्र में अस्थाना  फार्म हाउस पर एक पेड़ मां के नाम बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें करंज, शीशम, आमला, हरड़, बहेड़ा, बंबू जैसे अनेक पोधों को शामिल किया गया। ट्रस्ट संस्थापक दिनेश गौड़ ने व्यक्त किया की इन पेड़ों की निरंतर निगरानी ट्रस्ट के द्वारा की जावेगी ताकि सभी पौधे जीवित रहकर आम पब्लिक के लिए उनका लाभ प्राप्त हो सके और पर्यावरण को बचाया जा सके। वृक्षारोपण टीम में ट्रस्ट संस्थापक दिनेश गौड़ के साथ ट्रस्ट मित्र मधुर श्रीवास्तव (रेकी मास्टर एवं सुजोक थेरेपिस्ट ), गुड्डू अस्थाना, तपन अस्थाना  अन्य पदाधिकारी सीताराम पाठक सचिव, हरिदास कोटिया संचालक, राम कुमार केवट ट्रस्ट मित्र ट्रस्ट मित्र, संदीप पाठक कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने मिलकर 50 से भी अधिक पेड़ों का रोपण किया तथा पर्यावरण के इस पुण्य कार्य में शामिल गुड्डू अस्थाना और तपन अस्थाना का ट्रस्ट टीम ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए दिनेश गौड़ संस्थापक ने सम्पूर्ण टीम सदस्यों का उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment