---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 12, 2024

विश्व बंधुत्व दिवस पर हुआ व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन


शिवपुरी-
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी शाखा शिवपुरी द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर रोड शिवपुरी में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार दीक्षित सेवानिवृत डीन वेटरनरी विश्वविद्यालय इंदौर, पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ, गोपाल कृष्ण सिंघल, नगर संयोजक विवेकानंद केंद शिवपुरी,मुख्य वक्ता दिनेश अग्रवाल प्राचार्य, शिशुपाल सिंह जादौन विभाग संपर्क प्रमुख उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवम प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारो एवम शिकागो धर्म सभा में दिए गए। भाषण से मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए दिनेश अग्रवाल प्राचार्य द्वारा बताया कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में दिए गए अपने उद्वोधन के माध्यम से भारत की सनातन संस्कृति को एक नई पहचान दिलाई तथा भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया। इस अवसर पर बोलते हुए पवन शर्मा द्वारा सभी को विवेकानंद के विचारो को आत्मसात करते हुए आगे बडऩे हेतु प्रेरित किया गया। विवेकानंद केन्द्र का परिचय एवम कार्यक्रम रूपरेखा से शिशुपाल सिंह जादौन विभाग संपर्क प्रमुख द्वारा सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र, केंद्र कार्यकर्ता सहित  350 की उपस्थित रही।

No comments: