माडऩा आर्ट में अनन्या ने पाया प्रथम स्थान, प्रांतीय वेषभूषा में राशि मित्तल रही विजेताशिवपुरी- शहर के मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में इन दिनों मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिनि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों एवं युवतियों व महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है यहां विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट कर पुरूस्कृत भी किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस माडऩा आर्ट में प्रथम स्थान अनन्या जैन ने, द्वितीय स्थान नेहा गुप्ता व तृतीय स्थान ज्योति गुप्ता ने प्राप्त किया, इसके साथ ही काली कमली वाला मेरा यार है कार्यक्रम में प्रथम विजेता गरिमा, द्वितीय आयुषी व कविता संयुक्त एवं तृतीय विजेता खुशी सौम्या रही।
इसी क्रम में प्रांतीय वेशभूषा में शामिल प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा का प्रस्तुतिकरण किया जिसमें प्रथम विजेता राश मित्तल, द्वितीय विजेता गार्गी अग्रवाल व राधिका मित्तल संयुक्त एवं तृतीय विजेता हर्षिता गोयल रही। इसके साथ ही रात्रि के समय आ जा नच ले डांस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता मानसी बंसल, द्वितीय विजेता वाणी जैन एवं तृतीय स्थान पर हर्षिता रही। सभी प्रतिभागियों को समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इन आयोजनों में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव प्रधान संयोजक अजीत अग्रवाल (ठेईया), जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, महिला संयोजक श्रीमती लवली सिंघल, सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), सह संयोजक विकास गोयल (सुमत हार्डवेयर) सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी महामंत्री प्रांशुल अग्रवाल (गोंद वाले), वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाशचंद ठेईया, श्रीमती रेखा गोयल, उपाध्यक्ष रिषी गोयल, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री अमन गोयल, श्रीमती अर्चना जैन, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री आर्यन गोयल व श्रीमती शिल्पी गोयल शामिल रहे। कार्यकम का सफल संचालन राजेश गोयल रजत व गणेश गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
गरबा डांडिया में विजेताओं को मिलेंगें आकर्षक नगद पुरूस्कार
महाराजा अग्रसेन जयंंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आगामी 2अक्टबूर को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के तत्वाधान में गरबा डांडिया का भव्य आयोजन गांधी पार्क में किया जा रहा है जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरूस्कार प्रदान किए जाऐंगें जहां प्रथम विजेता को जयंती महोत्सव के सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले) की ओर से 31000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल की ओर से 21000 एवं तृतीय पुरूस्कार जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, अजीत अग्रवाल ठेईया एवं विकास गोयल की ओर से संयुक्त 15000 रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा।
महाराजा अग्रसेन जयंंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आगामी 2अक्टबूर को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के तत्वाधान में गरबा डांडिया का भव्य आयोजन गांधी पार्क में किया जा रहा है जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरूस्कार प्रदान किए जाऐंगें जहां प्रथम विजेता को जयंती महोत्सव के सह संयोजक घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले) की ओर से 31000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल की ओर से 21000 एवं तृतीय पुरूस्कार जयंती महोत्सव अध्यक्ष गौरव सिंघल, अजीत अग्रवाल ठेईया एवं विकास गोयल की ओर से संयुक्त 15000 रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा।
आज 1 अक्टूबर को मॉम एण्ड किड्स कॉन्टेस्ट व सब खेलो सब जीतो प्रतियोगिता
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में 1 अक्टूबर को दोप.2 से 3 बजे तक फायरलैस सेण्डविच मेकिंग, दोप.2:30 से 3:30 बजे तक मॉम एण्ड किड्स कॉन्टेस्ट, दोप.3:30 से 4:30 बजे तक बृज की मिठाई, सायं 4 बजे से बॉलीवुड रेट्रो थीम एवं रात्रि 8 बजे से सब खेलो सब जीतो प्रतियोगिता होगी।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में 1 अक्टूबर को दोप.2 से 3 बजे तक फायरलैस सेण्डविच मेकिंग, दोप.2:30 से 3:30 बजे तक मॉम एण्ड किड्स कॉन्टेस्ट, दोप.3:30 से 4:30 बजे तक बृज की मिठाई, सायं 4 बजे से बॉलीवुड रेट्रो थीम एवं रात्रि 8 बजे से सब खेलो सब जीतो प्रतियोगिता होगी।
No comments:
Post a Comment