---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 17, 2024

वरिष्ठ पत्रकार ब्रज दुबे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फोटोग्राफर साथी ने किया रक्तदान


शिवपुरी।
शिवपुरी शहर में यूं तो हर कोई अपने घर परिवार या दोस्त के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान करते है जिसमे एक अलग ही पहचान हमारे शहर के फोटोग्राफर कोलारस से आकर अनिल कुशवाह ने शहर के वरिष्ठ पत्रकार और फोटोग्राफर ब्रज दुबे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में ओ पॉजिटिव रक्तदान किया और अपने आप को बड़ा ही भाग्यशाली महसूस किया और कहा कि मेरा यह भाग्य है कि मैं अपने वरिष्ठ साथी फोटोग्राफर और पत्रकार गुरु के जन्मदिन के अवसर पर अपने सभी फोटोग्राफर के साथ मिलकर जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया और आगे भी जरुरतमंद रक्तदान करता रहूंगा। अनिल कुशवाह कहते हैं कि रक्तदान करने से उन्हें सुकून मिलता है और उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, जो बहुत आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता, किसी का जीवन बचाने के लिये रक्तदान करना जरुरी है, ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। इस अवसर पर धर्मेंद्र जोशी, रवि चौहान, सुनील कुशवाह, सतेंद्र उपाध्याय, वरुण भार्गव, ब्रजेश कुशवाह, मोनू नामदेव आदि मौजूद थे।

No comments: