---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 23, 2024

उपजेल करैरा में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान


उप जेल में बंदियों को नशे के दुष्प्रभावों से कराया गया अवगत

शिवपुरी- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में एवं एसडीएम करैरा अजय शर्मा के मार्गदर्शन में कलापथक दल द्वारा नशीले पदार्थों के समाज में तेजी से बढ़ रहे उपयोग एवं नशे के दुष्प्रभावों के विरूद्ध उपजेल करैरा में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस मौके पर एसडीएम करैरा अजय शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष रामस्वरूप रावत, जेलर सुनील शर्मा सहित  अन्य जेल कर्मी सहित बंदीगण उपस्थित थे।
प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव करही ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति के कारण उनके मानसिक एवं शारीरिक, स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के साथ-साथ नशे की प्रवृत्ति लोगों को अपराध घटित करने के लिए भी दुष्प्रेरित करती है। इससे सभी को बचना चाहिए। नशा न करते हुए उसके स्थान पर मन की शक्ति को बढ़ाने के लिए ध्यान करना चाहिए। जिससे नशे की प्रवृत्ति धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही नशे के अन्य दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया तथा लोगों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर उप जेल में बंदियों को नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई।

No comments: