-जरूरतमंद के लिए समाजसेवी योगेंद्र ने मेडिकल कॉलेज में दान किए तकिए और व्हील चेयरशिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में पत्रकार समाज सेवी योगेंद्र जैन ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए दो व्हील चेयर के साथ लगभग 50 तकिए दान मेडीकल कॉलेज में दान दिए। मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस,अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, आर्थो विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज शर्मा, अस्पताल प्रबंधक डॉ विकास त्यागी, डॉक्टर शुभांगी सिंह, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना, एजाइल मैनेजर धीरज नीखिल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने कहा कि योगेंद्र जैन जैसा भाव अन्य व्यक्तियों में होना चाहिए जिससे लोग अस्पताल में आगे आकर सेवा कार्य करें क्योंकि जब इस अस्पताल को अपना पन मिलेगा तो बहुत अच्छा हो सकता हैं, क्योंकि मरीज को दवा के साथ अपने लोगों दुआ जरूरी रहती हैं जिससे वह जल्द ही स्वस्थ्य हो सकता है, श्री जैन की सेवा भाव काबिले तारीफ है। मनुष्य तथा अन्य जीवों की सेवा करने से हम ईश्वरीय विधान की अनुपालना में योगदान देते हैं। इसीलिए सेवा को सभी पंथों में पुण्य कर्म माना जाता है, सेवा के लिए परहित का भाव अनिवार्य है। इस अवसर पर योगेन्द जैन कहा कि मेरे मन में यह भाव इसलिए पैदा हुआ कि जब मैं अपने बच्चे को मेडीकल कॉलेज में उपचार के उपरांत मेरे मन में सेवा कार्य करने का भाव जागृत हुआ तब मैने मेरे राहुल अष्ठाना से पूछा की मैं यहां क्या सेवा कार्य कर सकता हूं तो उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से जो आप चाहो तो उन्होंने 50 तकिए और दो व्हील चेयर प्रदान की। जिससे कई मरीजों को इन उपयोगी सामग्री का लाभ मिलेगा।
No comments:
Post a Comment