---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 20, 2024

श्रीमंत राजमाता सिंधिया समारोह समिति द्वारा बनवासी छात्रावास पर सेवा कार्य करते हुए वितरित किए कंबल


शिवपुरी-
जनसंघ की संस्थापक कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर श्रीमंत राजमाता सिंधिया समारोह समिति के द्वारा सेवा कार्य किया गया है और इस सेवा कार्य के तहत शहर के फतेहपुर में संचालित सहरिया वनवासी छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों को संस्था की ओर से 25 कंबल वितरत किए गए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा बनवासी छात्रावास पर छात्रों को यह कंबल प्रदाए किए गए। साथ्ज्ञ ही समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला द्वारा राजमाता जी के चित्र पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात आमंत्रित सभी नागरिकों, समिति सदस्यों एवं छात्रावास के सदस्यों द्वारा भी राजमाता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें इस अवसर पर याद किया गया। इस दौरान अशोक खंडेलवाल द्वारा राजमाता जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, उन्होंने कहा कि आज हम जो भगवान राम का अयोध्या में मंदिर देख रहे हैं उस आंदोलन की वह अग्रणी नेता थी, हमेशा वह राजनीति में भी सनातन संस्कृति के लिए काम करती रही कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव कुंज बिहारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारी व सदस्यगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

No comments: