Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 20, 2024

मानसिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग महिला को डायल 100 ने अपना घर अनाथ आश्रम पहुँचाया


शिवपुरी-
थाना देहात क्षेत्र में मझेरा रोड़ पर गुरुद्वारे के पास एक दिव्यांग महिला भटक रही है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल देहात थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक मधुर श्रीवास्तव एवं पायलेट माजिद अली ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 30 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग महिला मझेरा रोड़ पर भटक रही थी, जो अपने बारे में जानकारी नहीं दे पा रही थी। महिला के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने पर डायल 100 एफ आरव्हीद्वारा महिला को अपना घर अनाथ आश्रम पहुँचाया गया।

No comments:

Post a Comment