मंच, पार्किंग, पांडाल, प्रसादी स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक निर्देशशिवपुरी-करैरा में होने जा रही संत श्री बागेश्वर धाम महाराज की भागवत कथा की तैयारियों का निरीक्षण करने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ करैरा पहुंचे। पुलिस अधीक्षक द्वारा होने बाली भागवत कथा के संबंध मे सभी पहलुओं के देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भागवत कथा मे अधिक संख्या मे भक्तगण कथा का श्रवण करने हेतु पधारेंगे जिसके लिये पुलिस को अपनी तैयारियां पूरी करनी होंगी जिससे आने बाले भक्तगणों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बल के साथ कथा स्थल का जायजा लिया जिसमे कथा मंच, पांडाल, पार्किंग एवं भंडारा स्थल पर पहुंचकर सभी स्थलों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों के लिये वैठने एवं पार्किंग को लेकर कोई परेशानी न हो इसके लिये विशेष निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा भागवत कथा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे कथा स्थल पर पुलिस की तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। भीड़ को देखते हुए वाहन व मोबाइल चोरी की घटना बढ़ सकती हैं।
कथा में पुलिस की श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही मोबाइल वाहन चोरी और जेबकतरों पर विशेष फोकस रखें, इन पर नजर रखने के लिए कथा स्थल के अलावा कस्बे के कैमरों से नजर बनाकर रखें। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को वाहनों की जांच करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के साथ एसडीओपी करैरा विशनारायण मुकाती, यातायात प्रभारी र.निरी. रणवीर यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामस्वरुप रावत, करैरा सीएमओ एवं थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई अपने बल के साथ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment