---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2024

बागेश्वर धाम की कथा में 21 गरीब कन्यओ को पीठाधिश्वर जीतू भगत जी द्वारा लहंगा चुनरी का किया वितरण


शिवपुरी-
मॉ बगीचा वाली मैया के धाम पर आगामी दिनों में 1 दिसम्बर 2024 को कलश यात्रा, 2 दिसंबर 2024 से 9 दिसंबर 2024 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पं धीरेंद्र कुमार शास्त्री (बागेश्वर धाम) द्वारा भक्तो को श्रवण कराई जाएगी। जय मॉ बगीचा वाली मैया के पीठाधिश्रर जीतू भगत जी ने बताया कि 5 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11 बजे दिव्य दरबार, जय मां बगीचा वाली मैया के पीठाधिश्वर जीतू भगत जी एव भक्तो द्वारा 6 दिसम्बर 2024 को कन्या विवाह के लिये 21 गरीब कन्याओ का विवाह योग्य कन्याओ राजकुमारी केवट(पगरा-भौंती), निकिता कुशवाहा (डगरई-दतिया), नेहा प्रजापति-(बसई-दतिया), कुमकुम जाटव (करैरा),कंचन योगी (रामनगर-गधाई),कीर्ति प्रजापति (मगरौनी), कशिश साहू (ग्वालियर),सोनम नामदेव (बम्हारी),पूनम बाथम (नजरपुर), चॉदसी वाल्मिक (वीरा),कल्पना कुशवाह(रामगढ़), दीपिका बंशकार (खुदावली), पूजा बंशकार (दिनारा), मोहिनी पटवा(जौनिया), मुस्कान कुशवाह (बरुआसागर), सोनम बंशकार(सैमरा), ज्योति केवट(करैरा),खुशबू खटीक(ग्वालियर), कल्लो प्रजापति(बगेधरी), सपना बरार(भितरवार), उमा कुशवाह (बरधुआँ),  कन्याओ को लहंगा चुनरी का सैट दिया।

No comments:

Post a Comment