Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 18, 2024

सेवा भारती ने पांच स्थानों पर लगाया स्वास्थ्य शिविर, 342 मरीजों ने कराया चेकअप



नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन शिवपुरी इकाई के डॉक्टरों ने किया सहयोग, तात्याटोपे स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत आयोजन

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पांच स्थानों पर नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन शिवपुरी इकाई और सेवा भारती के सहयोग से तात्याटोपे स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पांच स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और निशुल्क दवाईया वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉ पंकज शर्मा प्रो. एवं विभागाध्यक्ष अस्थि रोग, डॉ विवेक चौकसी एनएमओ, मप्र राज्य सचिव, ओम बंसल अध्यक्ष सेवा भारती शिवपुरी द्वारा धन्वंतरि भगवान को माल्यार्पण कर, एनएमओ मंत्र के साथ किया गया।

स्वास्थ्य शिविर शिवपुरी जिले की 5 सेवा बस्तियों में लगाया गया- सतनवाङा खुर्द, कांकेर, सिद्धेश्वर बस्ती, बाथम सेवा बस्ती, करोंदी सेवा बस्ती शामिल हैं। जिनमें कुल लाभार्थियों की संख्या 342 रही जिनमें कुल 126 पुरुष, 150 महिलाएं एवं 66 बच्चे शामिल रहे। मरीजों के उपचार के लिए कुल 12 डॉक्टर रहे एवं 40 मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने उपचार में सहयोग किया। स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को क्रमिनाशक दवा भी दी गई। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य विभिन्न इलाकों में जहां मरीज अपनी बीमारी बताने से कतराते है उन्हें स्वास्थ्य उपचार के प्रति जागरूक करना एवं निशुल्क उपचार पहुंचाना था। 

शिविर में हाथ किस प्रकार धोए, हाथ धोने के साथ प्रकार के बारे में बता जागरूक किया गया। हाथ की स्वच्छता के फायदे भी बताए गए। साथ ही साथ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया। इन स्वास्थ्य सेवाओं में सेवा भारती के अर्जुन दांगी, ओम बंसल, उत्तम सिंह कुशवाह, शैलेश विरमानी, नरेंद्र गुप्ता, कल्पना सोनी, नंदा खंडेलवाल, शर्मिला बंसल, आनंद बंसल, राजेंद्र द्विवेदी, शिवचरण राठौ?, दीवान शर्मा, यशवंत खंडेलवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment