---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 18, 2024

पिछोर पुलिस द्वारा 825 ग्राम गांजा जप्त कर पकड़ा आरोपी


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में गत दिवस थाना प्रभारी पिछोर जितेन्द्र मावई के द्वारा कार्यवाही करते हुए 825 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया और उसके कब्जे से गांजा बरामद कर प्रकरण पंजीबद्ध कियागया।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई को जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो काले रंग की इनर एंव हल्के नीले रंगका जींस पैंट पहले हुए है जिसके दाहिने हाथ में एक थैला है जिसमें गांजा है जो ग्राम बदरवास तरफ से ग्राम वमना तरफ कच्चे रास्ता से जाएगा। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर निरी. जितेन्द्र सिंह मावई व्दारा एक टीम तैयार की गई जिसमें उनि. संजय लोधी, सउनि दीनदयाल शर्मा, आर.अरुण मेवाफरोस, आर. धर्मेन्द्र सिंह को मुखविर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया जिनके द्वारा बदरवास वमना के कच्चे रास्ते पर नहर के पास छिपकर मुखविर सूचना द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति का इंतजार किया करीब एक घण्टा बाद ही मुखबिर के हुलिये का व्यक्ति पैदल-पैदल वमना तरफ जाता दिखा जिन्हे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा। 

पकड़ा गया आरोपी जयराम पुत्र भोगीराम लोधी उम्र 24 साल निवासी ग्राम छितीपुर थाना दिनारा हाल ग्राम बदरवास थाना पिछोर जिला शिवपुरी निकला जिसके हाथ में थैले को खोलकर देखा तो गांजा रखा मिला, जो 825 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती करीब 15,000/-रु को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 583/24 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

No comments: